छत्तीसगढ़
*✍️दसवीं-बारहवीं की परीक्षा का हुआ टाइम-टेबल जारी ,पढ़े पुरा खबर✍️*
विकास सोनी रायपुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गत दिनों कक्षा दसवीं-बारहवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण की वजह से दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं को राज्य सरकार के निर्देश पर माशिमं ने स्थगित कर दिया था। अब यह परीक्षा चार मई से शुरू होगी। राज्य सरकार के निर्देश पर माशिमं ने 21 मार्च से 23 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया था। 10 वीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इम्तिहान देने के लिए प्रदेश के 6 लाख 69 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए माशिमं ने प्रदेश में 2303 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं