मनोरंजन

तीसरे दिन ‘आदिपुरुष’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, 300 करोड़ के पार किया आंकड़ा…

Adipurush Box Office  Collectionडायरेक्टर ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ इन दिनों हर जगह चर्चा में है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म का इंतजार जनता को बेसब्री से था. इस एक्साइटमेंट का कमाल ‘आदिपुरुष’ की पहले दिन की कमाई पर भरपूर नजर आया. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ने शुक्रवार को इंडिया में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. ये किसी बॉलीवुड के लिए इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग थी.

 

शनिवार को ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में थोड़ी सी कमी आई. लेकिन ये गिरावट बहुत ज्यादा नहीं थी. ‘पठान’ और RRR जैसी कई बड़ी फिल्मों की कमाई में भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था. बॉक्स ऑफिस पर रविवार का दिन बड़ा होता है और अच्छी रफ्तार से कमाने वाली फिल्में इस दिन, शुक्रवार से भी बेहतर कमाती हैं. अब ‘आदिपुरुष’ के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आने लगा है. फिल्म की कमाई के शुरूआती अनुमान कह रहे हैं कि रविवार को फिल्म उस बड़े जंप से चूक गई है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

 

रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘आदिपुरुष’ की कमाई में रविवार का दिन उतना बड़ा कलेक्शन नहीं लेकर आया, जिसकी उम्मीद फिल्म से की जा रही थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 69.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शनिवार के मुकाबले देखने पर फिल्म की कमाई में थोड़ी सी ज्यादा जरूर लगती है. लेकिन ‘आदिपुरुष’ जैसी बड़ी फिल्मों से रविवार को, ओपनिंग कलेक्शन के लेवल पर कमाई की उम्मीद की जाती है. इस उम्मीद पर प्रभास की फिल्म खरी नहीं उतर सकी.

हिंदी में बेहतर लेकिन बाकी वर्जन में कमजोर

रविवार को ‘आदिपुरुष’ के हिंदी वर्जन की कमाई 38 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई है. पहले दिन फिल्म ने हिंदी में 37.25 करोड़ और दूसरे दिन 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से रविवार को ‘आदिपुरुष’ का हिंदी कलेक्शन थोड़ा सा और बेहतर हुआ है. पहले वीकेंड सिर्फ हिंदी वर्जन से ही ‘आदिपुरुष’ की कमाई 110 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.

 

Read more आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, जानें कीमत सहित अन्य डिटेल्स…

 

 

Adipurush Box Office  Collectionलेकिन पहले दिन फिल्म को रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग दिलाने में इसके तेलुगू वर्जन का योगदान जबरदस्त था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को ‘आदिपुरुष’ ने तेलुगू वर्जन से ही करीब 48 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी पहले दिन फिल्म ने तेलुगू में, हिंदी के मुकाबले 10 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी. लेकिन शनिवार को ‘आदिपुरुष’ के तेलुगू वर्जन की कमाई 27 करोड़ से थोड़ी कम ही रही.

Related Articles

Back to top button