मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब नहीं दिखेंगे जेठालाल….जाने क्या है वजह

TMKOC Latest News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जब भी किसी किरदार के ना होने की खबर आती है तो फैंस का दिल बैठ जाता है. अब ऐसी ही एक और खबर सामने आई है. खबर है कि शो का मेन किरदार ही अब शो से ब्रेक लेने वाला है. वो कोई और नहीं बल्कि जेठालाल (Jethalal) हैं. जी हां…खबर है कि सभी के फेवरेट जेठालाल शो में कुछ समय के लिए नजर नहीं आएंगे. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन खबर है कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा रह हैं और शो के लटेस्ट एपिसोड में भी उन्हें इंदौर जाते हुए दिखाया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धार्मिक प्रवृत्ति के दिलीप जोशी अब पूरे परिवार के साथ विदेश में धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं लिहाजा उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और अब कुछ समय तक वो शो में नहीं दिखेंगे. शो के इन दिनों गणेश उत्सव स्पेशल एपिसोड दिखाया जा रहा है. जिसमें जेठालाल बप्पा के स्वागत के बाद इंदौर रवाना हो गए हैं. इस तरह अब साफ है कि वो शो में कुछ समय के लिए नहीं दिखेंगे

Read more: नम्रता मल्ला ने फैंस पर गिराईं अपने हुस्न की बिजलियां,वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

शो के मेन किरदार हैं जेठालाल
TMKOC Latest News वैसे आपको बता दें कि जेठालाल शो का मुख्य किरदार है जिसे पिछले 15 सालों से दिलीप जोशी ही निभाते आ रहे हैं और उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया जाता रहा है. इतना ही नहीं ये किरदार अब टीवी की दुनिया का आइकॉनिक कैरेक्टर बन गया है जिसके बिना तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

Related Articles

Back to top button