देश

डेयरी फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से एक की मौत, कई की हालत गंभीर….

Bihar बिहार के हाजीपुर में इंडस्ट्रीयल एरिया में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई है. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. 100 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. इनमें 35 का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. घटना के वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. जहरीली गैस रिसाव से मजदूरों की हालत बिगड़ गई है. कई की हालत गंभीर है. इन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

जानकारी के मुताबिक, मौके पर DM, SP समेत जिले का प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. पुलिस-प्रशासन की टीमों ने हालात संभाले. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और गैस लीक की रोकथाम में लग गईं. बिहार के बाहर की टीमों को भी बुलाया गया है. मौके पर SDRF की टीम को तैनात किया गया.

 

Read more रायपुर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश, 14 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार…

 

 

 

राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें

 

Biharराज फ्रेश दूध फैक्ट्री को खाली कराया गया है. राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई है. मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. एसडीआरएफ की टीमें भी लगी हैं. 4 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक गैस की गंध फैली, जिसमें दर्जनों लोग बीमार हो गए. गैस की दुर्गंध के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. एक किलोमीटर दूर स्थित राजपूत कॉलोनी से लेकर पासवान चौक और नगर थाना तक गैस की दुर्गंध पहुंची, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए. कई लोग भगदड़ में भी जख्मी हुए हैं. सदर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button