झरने के पास ऐसा काम कर रही थी मदरसे की चार छात्राएं, हो गई मौत
Girls Drown in kitwad falls बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में मदरसे में पढ़ने वाली चार छात्राओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मदरसे के 40 छात्रा झरना घूमने गए थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं, एक छात्रा घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उसकी भ हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार दोपहर की है, जब मदरसे के कुल 40 छात्र शनिवार सुबह किटवाड़ झरना घूमने गए थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस उक्त हुआ जब वे झरने के पास खड़े होकर कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से 5 छात्र पानी में गिर गए। तट के पास खड़े लोगों सहित कोई भी तैरना नहीं जानता था, इसलिए लड़की को बचाया नहीं जा सका।
Read more:बारिश ने बिगड़ा भारत Vs न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे
Girls Drown in kitwad falls: बताया गया कि ये सभी बेलागवी की रहने वाली थीं और कामत गली में स्थित एक मदरसे के छात्राएं थीं। इनकी पहचान उज्ज्वल नगर की आसिया मुजावर (17), अंगोल के कुदशिया हसन पटेल (20), बेलगावी के जाटपत कॉलोनी की रुखसार भिस्ती (20) और तस्मिया के रूप में हुई है।