जिले में संचालित 3140 स्कूलों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित
रायगढ़, जिले में संचालित 3140 शासकीय स्कूलों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया है। जिनमें 1970 प्राथमिक शालाएं, 904 माध्यमिक शालाएं एवं 266 हाईस्कूल शामिल है। इसके अतिरिक्त यदि किसी संस्था में पुस्तकों की कमी होगी तो उसकी ऑनलाईन एण्ट्री कर अतिरिक्त मांग संस्था द्वारा की जा सकती है।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री रमेश देवांगन ने बताया कि 1970 प्राथमिक शाला एवं 904 माध्यमिक शाला में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं के लिए 225980 गणवेश सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत वितरण किया जा चुका है। संपर्क फाउण्डेशन द्वारा जिले के प्राथमिक शालाओं के कक्षा 2 से 4 तक गणित एवं अंग्रेजी अध्यापन करने वाले शिक्षकों को विगत दिवस विकासखण्ड मुख्यालयों में प्रशिक्षण दिया गया। सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत 31 अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु पुनरीक्षित प्राक्कलन के आधार पर 114.92258 लाख रुपए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग रायगढ़ को दिया गया है।