जाने PNR नंबर से अपनी बुकिंग टिकट का स्टेटस, ऐसे करे चेक

रेल के सफर का अपना ही मजा है। इस सफर में मजा तब खराब हो जाता है, जब आपकी टिकट कन्फर्म ना हो। ऐसे में यात्रा से पहले टिकट के ऊपर दर्ज यूनिक 10 नंबर की सहायता से देखते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। इस यूनिक 10 नंबर को पीएनआर नंबर (PNR Number) कहते हैं। अब सवाल है कि पीएनआर नंबर कैसे चेक करें
PNR Status कैसे चेक करें
Step-1: PNR Status चेक करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर विजिट करें।
Step-2: होम पेज पर आपको Trains का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3: यहां आपको PNR Enquiry का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4: अपना PNR नंबर भरें और सबमिट करें।
Step-5: टिकट से जुड़ी सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर होगी
PNR Status चेक करने के दूसरे तरीके
1. SMS का इस्तेमाल करके आप PNR Status चेक कर सकते हैं।
2. रेलवे के मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप चेक कर सकते हैं।
3.रेलवे स्टेशन के इन्क्वायरी काउंटर पर जाकर चेक कर सकते हैं।
4. रिजर्वेशन के फाइनल चार्ट को देखकर भी आप पता कर सकते हैं।
5. रेलवे के अलावा और कई वेबसाइट भी यह सुविधा प्रदान करती हैं।
SMS से ऐसे करें चेक
PNR Status चेक करने के लिए पीएनआर नंबर को 139 पर भेजना होता है। इसके अलावा 139 पर कॉल भी कर सकते हैं।