जानें कैसा रहेगा आज का आपका दिन
Rashifal 24 November 2022 : गुरुवार को कर्क राशि के लोगों पर पहले के काम के साथ-साथ नए काम की भी जिम्मेदारियों का भार आ सकता है, जिस कारण आज व्यस्तता अधिक रहेगी.
वहीं, मकर राशि के व्यापारी अपेक्षित लाभ न पाकर निराश न हों, क्योंकि व्यापार में ऐसा होता रहता है.
मेष- इस राशि के लोगों पर ऑफिस में कर्मचारियों के अब्सेंस में वर्क लोड अधिक बढ़ेगा, जिस कारण व्यवहार आज कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है. सोने-चांदी के भाव में गिरावट के कारण, इससे जुड़े व्यापारी कुछ निराश हो सकते हैं. युवा किसी कार्य के प्रति अत्याधिक आशा न रखें, क्योंकि काम पूरे न होने पर निराशा हाथ लग सकती है. आपके विनम्र स्वभाव और हेल्पिंग नेचर के कारण आज पड़ोस में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. बीपी के मरीज दवा लेने में कोई कोताही न बरतें, साथ ही थोड़े-थोड़े समय अंतराल में बीपी भी चेक करते रहें.
वृष- वृष राशि के लोग महिला बॉस के साथ विवाद करने से बचें, उनके साथ विवाद करना आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है. कारोबार में किसी भी नए सदस्य को जोड़ने से पहले उससे भली-भांति परचित हो लें, धोखा मिलने की आशंका है. युवा आगे बढ़ने का कोई भी शॉटकर्ट तरीका न अपनाएं, अर्थात गैर कानूनी कार्य करने से बचें, वरना कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. परिवार में किसी महत्वपूर्ण विषय पर बैठक हो सकती है, जिसमें आपकी राय अहम होगी. स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ठंड के मौसम के कारण सामान्य सर्दी, जुकाम और बुखार हो सकता है.
मिथुन- इस राशि के लोगों को ऑफिस के नियमों का खासतौर पर पालन करना चाहिए, जिससे आप कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों के आइडल बनें. कारोबार में नए सदस्य के जुड़ने से व्यापार को एक मजबूत पिलर मिलेगा, साथ ही व्यापार की आर्थिक तरक्की भी होगी. युवा मन को शांत रखने के लिए अपने इष्ट का ध्यान करें, इससे मन तो शांत होगा ही, साथ ही आप खुद को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे. परिवार में यदि कोई विवाह योग्य है तो उनके विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता है. रिश्ता तय होने पर घर का माहौल अच्छा हो जाएगा. यदि लंबे समय से बीमार चल रहे हैं तो आज के दिन आराम करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
कर्क- कर्क राशि के लोगों पर पहले के काम के साथ- साथ नए काम की भी जिम्मेदारियों का भार आ सकता है, जिस कारण आज व्यस्तता अधिक रहेगी. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. युवा किसी पर भी आसानी से और आंख मूंद कर भरोसा न करें. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. यदि बहुत समय से घर का रेनोवेशन नहीं कराया है तो अब आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. सेहत का ध्यान रखते हुए मोबाइल व टीवी का प्रयोग कम से कम करें, इससे आंखों में दर्द होने की आशंका है.
सिंह- इस राशि के लोग ऑफिस की गुप्त बातें ऑफिस तक ही सीमित रखें, किसी और के साथ इसे शेयर न करे. थोक व्यापारियों को अपनी आंखों को हर समय खुला रखकर सामान की देखरेख करनी होगी, वरना सामान की हेरा-फेरी होने का डर है. युवाओं का कोई खास मित्र या अपना ही उन्हें धोखा दे सकता है, जिसके कारण वह आज दुखी हो सकते हैं. परिवार में किसी का रिश्ता तय होने जा रहा है तो उसे लेकर जल्दबाजी न करें. लगातार झुककर बैठकर काम करने से कमर में दर्द की समस्या हो सकती है.
कन्या- कन्या राशि के लोग सोच- समझकर दूसरों को सुझाव दें, अन्यथा बाद में कोई गलती होने पर अंगुली आपके ऊपर उठ सकती है. बर्थडे पार्टी या शादी में केक का बड़ा ऑर्डर मिलने से आज आपको बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. युवा अपने गुरु के मार्गदर्शन पर चलें, साथ ही उनके द्वारा बताए गए नियमों का पालन भी करें. लंबे समय के बाद परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. यह एक धार्मिक यात्रा हो सकती है. स्वयं को हेल्दी एवं फिट रखने के लिए सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करें, साथ ही प्राणायाम की भी आदत डालें.
तुला- इस राशि के लोगों को अपने रेगुलर कामों से हटकर कुछ नए काम करने को मिल सकते हैं, जिसके जरिए आपको अपने हिडेन टैलेंट का पता चल सकेगा. जो लोग लेखन में रुचि रखते हैं, आज उनके लिए दिन शुभ है. आपके लेख की किसी समाचार पत्र में प्रकाशित होने की संभावना है. युवा किसी व्यक्तित्व को देखकर इतना अधिक प्रभावित हो सकते हैं कि आप उनके अनुरूप खुद को ढालने की कोशिश कर सकते हैं. जो लोग पढ़ाई और नौकरी के चलते घर से दूर हैं, ऐसे में उन्हें घर से संपर्क बढ़ा देने चाहिए. नियमित रूप से अपने परिजनों से बात कर उनका हालचाल लेते रहें. आज आपको शरीर के साथ साथ मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहने का प्रयास करना होगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग खुद के साथ-साथ अपनी टीम को मोटिवेट करें, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों को करें. व्यापारियों को अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखना होगा. उनके द्वारा की गई शिकायत का त्वरित समाधान ढूंढने की कोशिश करनी होगी. युवा छोटी-छोटी बातों को अपने दिमाग पर न हावी देने की कोशिश करें, अन्यथा दिमाग डिस्टर्ब होने पर आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा. परिवार में आकस्मिक खर्च आ सकते हैं, जिस कारण घरेलू बजट पर भी असर पड़ेगा. जिन लोगो को आर्थराइटिस की दिक्कत है, उनकी समस्या उभर सकती है, इसलिए दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें.
धनु- इस राशि के लोगों को दूसरों की गलतियों का भुगतान करना पड़ सकता है, इसलिए दोस्त-यार की मदद करने से पहले आपको एक बार जरूर विचार कर लेना चाहिए. खाने-पीने का काम करने वाले व्यापारी अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, अन्यथा ग्राहक शिकायत लेकर दुकान पर खड़े हो सकते हैं. युवा मनोरंजन के लिए मनपसंद पुस्तक पढ़ सकते हैं, इससे मनोरंजन के साथ- साथ ज्ञान भी बढ़ेगा. आज परिवार के भविष्य के लिए योजना बना सकते हैं. वाहन अधिक स्पीड में मत चलाएं, क्योंकि वाहन दुर्घटना की आशंका है.
मकर- मकर राशि के टारगेट बेस्ड काम करने वालों को अपने कामों में सफलता मिलेगी. व्यापारी आज अपेक्षित लाभ न पाकर कुछ निराश होंगे. लेकिन निराश न हो व्यापार में यह सब तो चलता रहता है. जो युवा वर्ग सैन्य विभाग में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं, उन लोगों को जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में ससुराल पक्ष से शोक समाचार मिल सकता है, ऐसे में आपको अपने जीवनसाथी की हिम्मत बांधनी होगी. पेट में जलन व एसिडिटी की समस्या हो सकती है, इसलिए हल्का और सादा भोजन करें.
कुंभ- इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में मिले टास्क उन्हें पहले से अधिक ऊर्जावान बनाएंगे. व्यापारी कोई भी पेमेंट कैश लेने की बजाए अकाउंट में लें तो उनके लिए अच्छा होगा. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर कुछ समय घर के बुजुर्गों को दीजिए, उनके साथ बैठकर उनका हाल-चाल लीजिए तथा उनसे बात करें. घरवालों की उम्मीदों पर खरा उतरने से आप सबके चहेते बनेंगे, जिससे आपको छोटे से प्रेम और बड़ों का स्नेह प्राप्त होगा. खाने-पीने में लापरवाही के चलते शरीर में कई रोग पनप सकते हैं, इसलिए सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है.
Rashifal 24 November 2022 मीन- मीन राशि के लोग अपने किए गई कार्यों की सूची भी तैयार करते जाएं, उच्चाधिकारी किसी भी वक्त कार्य का विवरण मांग सकते हैं. जो व्यापारी अनाज का क्रय-विक्रय करते हैं, उनको आज बड़ा मुनाफा होने की प्रबल संभावना है. युवा दूसरों की नजरों में खुद को सही साबित करने के लिए यदि झूठ का सहारा ले रहे हैं तो ऐसा करना उनके भविष्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है. घर में सुबह की आरती के साथ- साथ संध्या आरती भी जरूर करें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी. हड्डियों में यदि दर्द है तो कैल्शियम की दिक्कत हो सकती है, इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह से कैल्शियम खा सकते हैं