Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग (Anantnag) में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो आतंकियों को घेर लिया गया. बता दें जम्मू-कश्मीर पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकियों ढे़र हो गए.
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ कश्मीर के अनंतनाग में कोकरनाग के अंडरवन सागरम गांव में हुई. यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर जम्मू-कश्मीर और सेना बल की टीम ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. रविवार सुबह जैसे ही टीम आतंकियों के पास पहुंची तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया
Also Read इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प; एक की मौत, तीन घायल…
Jammu-Kashmir News: इससे पहले शनिवार (13 मई) को भारतीय सेना के जवानों ने उरी (Uri) सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सेना के जवान पहले से ही अलर्ट पर थे. जैसे ही उन्हें घुसपैठ की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पाकिस्तान की ओर से घटना स्थल पर एक क्वाडकॉप्टर घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया था लेकिन सेना ने इस पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे पाकिस्तान ने इसे वापस ले लिया.