छत्तीसगढ़ बीजापुर CAF में तैनात एक कांस्टेबल ने दो कॉन्स्टेबल को गोली मारकर हत्या कर दी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) में तैनात एक कांस्टेबल ने अपने दो कॉन्स्टेबल साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने अपनी सरकारी इंसास राइफल से दोनों सहयोगियों को गोली मारी. प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतकों और आरोपी के बीच किसी बात लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था.डबल मर्डर की यह वारदात बीजापुर के नैमेड़ थाना क्षेत्र की है. जहां मिंगाचल में सीएएफ की 15वीं वाहिनी का कैंप है. वहां तैनात संजय निषाद नामक कांस्टेबल ने अपने 2 साथियों संजय भास्कर और सुरेन्द्र साहू को अपनी सरकारी इंसास राइफल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली की आवाज़ सुनकर आस-पास मौजूद जवान उनकी तरफ दौड़े.
उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि सामने दो आरक्षियों के शव पड़े थे. फौरन वहां मौजूद दूसरे जवानों ने आरोपी कांस्टेबल के हाथ से राइफल छी ली और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
आरोपी जवान संजय निषाद कवर्धा के सहसपुर का निवासी है. जबकि कांस्टेबल संजय कुमार भास्कर कवर्धा के पेंडरी खुई और कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार साहू जांजगीर चांपा जिले के लोहसी गांव का रहने वाला था. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के अनुसार इस मामल की जांच के साथ-साथ आरोपी से पूछताछ भी जारी है.