छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने 2989 किलोमीटर के परिवर्तन यात्रा का ऐलान किया है. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे दिग्गज बीजेपी नेता शामिल होंगे
Cg News छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव घोषणा के पहले बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार हो गया है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने 2989 किलोमीटर के परिवर्तन यात्रा का ऐलान कर दिया है.इसकी शुरुआत उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से शुरू होगी. इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में करेंगे. इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनाव जितने के लिए बड़ा एक्शन प्लान
दरअसल इसी महीने के 12 और 16 सितम्बर से प्रदेश के दो स्थानों दंतेवाड़ा और जशपुरनगर से परिवर्तन यात्राओं का प्रारंभ किया जा रहा है. 12 सितंबर से दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झण्डी दिखाएंगे और जशपुरनगर से शुरू होने वाली दूसरी जोकि 16 सितंबर से शुरु होगी. इसमें यात्रा को कोरवा व आदिवासियों की आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झण्डी दिखाएंगे. यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मिलित होंगे. पहली यात्रा का नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष साव करेंगे और दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे. दोनों यात्राएँ 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किमी की यात्रा तय करेंगी।
Read more: इन 7 बैंकों में यूपीआई के जरिए कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, जानिए प्रोसेस…
दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1728 किलोमीटर की यात्रा होगी
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि माँ दंतेश्वरी, माँ बमलेश्वरी व माँ महामाया देवी के आशीर्वाद से यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुँचेगी. यात्रा के दौरान 45 आमसभाएँ, 32 स्वागत सभाएँ और 5 रोड शो होंगे. इस पहली यात्रा के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे. उनके साथ सहयोगी के रूप में निरंजन सिन्हा व सचिन बघेल रहेंगे.
उत्तर छत्तीसगढ़ में 1261 किलोमीटर की यात्रा होगी
Cg News: दूसरी यात्रा, जो 16 सिंतबर को जशपुरनगर से प्रारंभ होगी इसके के संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे. यह दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुँचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी. इस दौरान 39 आमसभाएँ, 53 स्वागत सभाएँ और 2 रोड शो होंगे. दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा. बीजेपी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी. इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा. यात्रा के दौरान प्रतिदिन 6 स्वागत सभा 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा