अन्य खबर

छत्तीसगढ़ में फिल्म दृश्यम जैसी घटना, न्यूज एंकर की हत्या कर दफनाया गया शव

Film Drishyam-like incident in Chhattisgarh कोरबा। सस्पेंस मूवी दृश्यम टू की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में दृश्यम थ्री जैसी घटना सामने आई है। करीब पांच साल पहले कोरबा से लापता हुई एक न्यूज चैनल की एंकर के कंकाल की तलाश वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। माना जा रहा है कि जहां शव दफनाया गया है, वहां फोरलेन सड़क बन गई है। एक नाले के पास शव दफन होने के संकेत मिलने पर पुलिस ने जेसीबी से खोदाई का काम शुरू किया है।

Read more: एक और रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे…

24 साल की सलमा सुल्ताना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और एक लोकल न्यूज चैनल में काम करती थी। साल 2018 में अचानक सलमा लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने नए सिरे से जांच की तो सलमा की हत्या का अंदेशा हुआ।

Read more: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF के 2 जवान घायल…

chhattisgarh korba news anchor missing case बताया जा रहा है कि जिम चलाने वाला एक युवक पर संदेह है जो फरार हो गया है। ये भी शक है कि शव को कोरबा-दर्री सड़क पर भवानी मंदिर के पास दफनाया गया होगा। यहां अब फोरलेन सड़क बन गई है। इसके बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच में कोहड़िया नाले के पास शव मिलने के संकेत मिले तो जेसीबी मंगाकर खोदाई का काम शुरू किया गया।

 

Related Articles

Back to top button