छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट..

CG News : कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। केरल में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी कर दिया है। इसे देखते हुए सिम्स, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिले के निजी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही तिलक नगर सामुदायिक भवन को जांच सेंटर बनाया गया है, जहां रोजाना 100 लोगों के जांच करने का निर्देश सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला ने दिए हैं।
जारी निर्देश के अनुसार जिले में सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले प्रकरणों की निगरानी की जाएगी और आईएचआईपी पोर्टल में अपडेट करते हुए रिपोर्टिंग की जाएगी। आरटी पीसीआर जांच पॉजिटिव आने वाले सभी सैंपल को रायपुर एम्स भेजा जाएगा, जिससे नये वैरिएंट की पहचान की जा सके। इस मामले में डॉ. राजेश शुक्ला ने बताया कि मेडिसिन और टीबी एंड चेस्ट के डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा खांसी से पीड़ित आने परर इन्फ्लूएंजा लाइक इंफेक्शन टेस्ट जरूर कराएं।
Read more: नक्सलियों ने यात्री बस और 2 ट्रक में आग लगाई
सर्दी, खांसी के मरीजों में तेज बुखार के लक्षण
सिम्स मेडिसिन विभाग के डाॅ. पंकज टेम्भूर्णिकर ने बताया कि सर्दी और खांसी की बीमारी में 4 से 6 दिन में ठीक हो जाते थे, लेकिन इस बार सर्दी, खांसी के जो मरीज आ रहे हैं उन्हें तेज बुखार भी आ रहा है। इन्हें 7 से 8 दिन तक एंटी बायोटिक दवा देने के बाद भी ठीक होने में 2 सप्ताह का समय लग रहा है।