छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन…
Cgyapam Recruitment अगर आप बीटेक कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया खबर है। छत्तीसगढ़ व्यापम की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cgyapam.choice.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है।
इस भर्ती के लिए जो अभ्यर्थी योग्य और इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें। क्योंकि व्यापम की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत डॉक्यूमेंट्स अपलोड किया गया भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) : 377 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : 52 पद
कुल पदों की संख्या : 429
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विवि या संस्थान से ग्रेजुएशन किया है। हालांकि भर्ती के हिसाब से उनका संबंधित ट्रेड में बीटेक होना चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। व्यापम की तरफ से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% मार्क्स लाना होगा।
एग्जाम पैटर्न
चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% मार्क्स लाना होगा।
सैलरी
जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35400 रुपए से लेकर 112,400 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। जबकि असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर 56100 रुपये से लेकर 144300 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
Cgyapam Recruitmentसबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।