छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: बढ़ती ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी…कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Holiday in schools रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम का मिजाज बदल कर चुका है. प्रदेश में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में सुबह स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी भी हुआ है. बता दें कि सरगुजा सरगुजा जिले में अधिकतम ठंड होने की वजह से कलेक्टर ने 7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
यहां देखें आदेश :
तापमान 8 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है, लिहाजा सभी तरह के स्कूल प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल के साथ उच्चतर माध्यमिक शाला को बंद करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल के भी लागू होगा.