कोरबा

छत्तीसगढ़ के 3 बेस्ट SP मैं एसपी संतोष कुमार सिंह का नाम शामिल, CM भूपेश बघेल ने थपथपाई पीठ

 

Korba News रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि विजिबल पुलिसिंग नजर आनी चाहिए और अपराधों की रोकथाम करते हुए केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें और आँकड़े न देकर ठोस कार्ययोजना को अंजाम दे

Also Read *जिले के कप्तान SP संतोष कुमार सिंह को कभी नहीं भूल पाएंगे रायगढ़ जिला के वासियों, सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा SP संतोष कुमार सिंह का कार्यकाल, एक नजर पढ़े उनकी कार्यकाल को…!!!*

कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर करीब चार घंटे लंबी क्लास के बाद अफसरों के लिए अच्छी खबर आई। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, कोरबा एसपी संतोष सिंह और सुकमा एसपी सुनील शर्मा के कामकाज की सीएम भूपेश बघेल ने प्रशंसा की। वहीं, प्रदेश के तीन थानों को भी उत्कृष्ट माना गया है।

Also Read एक बार फिर रायगढ़ पुलिस का नाम हुआ रोशन, इस अवार्ड से सम्मानित किया गया, SP संतोष कुमार सिंह ने की थी, पढ़ें पूरी खबर 

 

सीएम भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था से लेकर चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई, जुआ-सट्टा, अवैध शराब और विजिबल पुलिसिंग के मामले में एसपी की खिंचाई की। उन्होंने अवैध नशे के मामले में यहां तक कह दिया कि आंकड़े बताने से काम नहीं चलेगा, बल्कि कार्ययोजना बनाकर दें। वहीं, जुआ-सट्टे को लेकर यह भी कहा कि आप कब तक रोक पाएंगे यह बताएं? जाहिर है कि सीएम के तेवर अफसरों को असहज करने वाले थे। हालांकि बाद में सीएम ने तीन एसपी के कामकाज को सराहा है। लॉ एंड ऑर्डर के लिए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, राजनांदगांव एसपी रहते हुए महिलाओं व कम्यूनिटी पुलिसिंग के लिए संतोष सिंह और सुकमा में एंटी नक्सल ऑपरेशन पूना नर्कोम अभियान के लिए सुनील शर्मा की तारीफ की गई है।

 

Also Read *✍️SP संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर , चिटफंड मामले में कोतवाली T I मनीष नागर को मिली बड़ी सफलता, शेयर ट्रेडिंग का संचालक गिरफ्तार, 05 साल से कर रहा था लुक छिप आखिरकार T I मनीष नगर से बच नहीं पाया….!!!!*

Korba News  इन थानों का काम उत्कृष्ट रहा

कोतवाली, रायगढ़

पाटन, दुर्ग

कोहकामेटा, नारायणपुर

Related Articles

Back to top button