छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले में जल्द ही घर-घर पहुंचेगी नेचुरल गैस, इतने लाख घरों को मिलेगा CNG कनेक्शन
Cg News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बात यह है की 2024नया साल से रायपुर शहर के घरों में पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुंचाई जाएगी. पाइपलाइन के जरिए घरों में चूल्हे जलेंगे, सीएनजी स्टेशनों के जरिए वाहनों के लिए ईंधन मिलेगा.
*CNG के फायदे*
बता दें कि गेल इंडिया लिमिटेड और रायपुर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा. शुरुआत में 1 लाख घरों को पाइपलाइन के जरिए सीएनजी गैस मिलेगी. इससे शहरवासियों को घरों में खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन मिलेगा और वाहनों में सीएनजी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि लोगों को कई फायदे भी होंगे.