छत्तीसगढ़

चुनाव से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

Dhamtari Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित धमतरी जिला में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है जिसके लिए जिला निर्वाचन ने आज मतदान दल को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया है। वहीं धमतरी जिला के अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र खल्लारी रिसगांव गाताबाहरा में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज मतदान के लिए निकली पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने गस्त पर निकली सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक दो आईडी ब्लास्ट किया गया। धमाका जबरदस्त था लेकिन गनीमत रही कि दोनों बाइक के बीच में आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सुरक्षा बल को कोई नुकसान नहीं हुआ। आईबीसी 24 की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची थी बताया गया कि ब्लॉस्ट हुए आईईडी करीब 2 से 3 किलो की थी।

बम निरोधक टीम पहुंची मौके पर

टिफिन बम नक्सलियों ने नगरी से खल्लारी मुख्य मार्ग गाताबाहरा जंक्शन पर प्लॉट किए थे। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंची जहां उसी जगह पर दो और जिंदा आईईडी प्लांट किया हुआ मिला जिससे सुरक्षा बलो ने निकाला है। सुरक्षा में तैनात जवानों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं हुआ है।

Read more: चुनावी अलर्ट के बीच 5वी हत्या से दहला राजधानी

Dhamtari Vidhansabha Chunav 2023: बता दें कल भी नक्सलियों के द्वारा फरसिया और सांकरा बस स्टैंड पर चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाया गया था। फिलहाल कल होने वाले चुनाव के लिया पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है।

Related Articles

Back to top button