चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
Sucide News: स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 में मंगलवार दोपहर आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर राउरकेला जीआरपी और आरपीएफ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। राउरकेला जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाकर जांच में जुट गई है। राउरकेला जीआरपी से मिली सूचना से मुताबिक राउरकेला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 में मंगलवार के रोज दोपहर लगभग 12 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन बंड़ामुंड़ा की ओर से आते हुए स्टेशन में प्रवेश कर रही थी।
read more: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, कुल इतने पदों पर निकली भर्ती
Sucide News: इसी दौरान प्लेटफार्म के अंतिम छोर की ओर एक युवक गोपोबंधुपाली बस्ती की ओर से दौड़ते हुए आकर उक्त चलती मालगाड़ी ट्रेन के नीचे आकर कूद गया। इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की आयु लगभग 24 साल बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सूचना पाकर स्टेशन से सटे गोपाबंधुपाली बस्ती अंचल के कई लोग घटनास्थल पहुंचे थे। इन सभी ने युवक का शव देखने के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं कर पाने की बात कही।