आमजनों द्वारा सट्टा बाजार की शिकायत लगातार थाने को प्राप्त हो रही रही थी।
उसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने अपनी टीम के साथ स्वयं मौके पे जा जाकर सट्टा पट्टी लिखने वालों को धरदबोचा। इस कार्यवाही में सबसे बड़ी बात ये है कि शहर के दो कुख्यात खाईवाल कंगालू बरेठ और शाहनवाज खान उर्फ शानू भी वर्षो बाद पुलिस के हत्थे चढ़े।
युवराज तिवारी एन्ड टीम अपने थाना छेत्र में अवैध कार्यो पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है और आज के सट्टा बाजार पर हुई बड़ी कार्यवाही से निश्चित ही दूसरे खाईवालों और पट्टीबाजो की बुरी तरह से अटेक आ रखी है।