ग्राम दहिदा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान 20 रुपये की दर से बेच रहा शक्कर ,
शासन के निर्देशों मख़ौल उड़ा रहे ,खाद्य विभाग नही ले रहा सुध,ग्रामीणों ने कहा उचित मूल्य की दुकान संचालन समिति सरपंच के हैं करीबी
. लक्ष्मी नारायण लहरे सारंगढ /कोसीर।वैश्विक महामारी के इस दौर में पूरे देश में जन जीवन अस्त व्यस्त है और लोग घर में रह कर जीवन व्यतीत करने मजबूर है छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप नियंत्रण में है प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के जनता के लिए पूरी ताकत झोंक दी है ताकि प्रदेश में खुशहाली कायम रहे सरकार ने 2 माह के चावल को निशुल्क वितरण करने निर्णय भी लिया और सभी को मिलना भी शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ ग्राम दहीदा के सिद्धि महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य के संचालक द्वारा गरीबों के जेब मे डाका डालने से भी नही चूक रहे है शक्कर को 20 रूपये के दर से बेचकर अपनी जेब भरने में लगे है साथ ही केवल 1 माह के शक्कर को हितग्राहियों को वितरण किया गया जिससे ग्रामवासी परेशान है गौरतलब हो कि शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालक दहीदा के सरपंच का परिवारिक रिश्तेदार है जिसके कारण अपनी मर्जी से दुकान संचालित कर शासन के नियमों को धज्जियाँ उड़ा रहा है और संचालक के हौशले बुलन्द है इस मामले में ग्रामवासियों ने आज सारंगढ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को लिखित में शिकायत कर महिला समूह सहित शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।ऐसे गम्भीर परिस्थिति में शासकीय दुकान द्वारा इस तरह का कृत्य करना आमजन को परेशान करना है।