अन्य खबर

खैरपुर में अवैध शराब पर उप सरपंच सहित महिला समूह ने की छापा मारी

आज दिनांक को थाना कोतरा रोड क्षेत्र में ग्राम खैरपुर मैं पुलिस ने की रेड, कुछ दिन पहले महिला समिति खैरपुर के महिलाओं ने थाना कोतरा रोड को ग्राम खैरपुर में शराब बंदी के लिए ज्ञापन सौंपा था। इसी कड़ी में आज महिला समिति और गांव की अन्य महिलाओं ने लिमदिही पारा खैरपुर से 16 बोरा महुआ का पास पकड़ा और नष्ट कर दिया।

उपसरपंच चंदा गुप्ता के अगुआई में गांव की महिलाओं ने लोहरा पारा खैरपुर के जंगल क्षेत्र से 40-45 लीटर शराब, खाली जैरीकैन, शराब बनाने का बर्तन, नापने का गिलास और पैकिंग के प्लास्टिक पकड़े। सभी समानों को कोतरा रोड थाने के पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में जलाकर नष्ट कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button