रायगढ़

खरसिया : ग्राम दर्रामुड़ा में भव्य दशहरा मेला का हुआ आयोजन

Raigarh News खरसिया, गिरिश राठिया। भगवान श्रीराम की विजय का पर्व दशहरा उस दिन की याद दिलाता है जब श्रीराम ने अत्याचारी रावण को मार इस धरती को पाप से मुक्त करवाया था। दशहरा मनाने की परंपरा सदियों से भारत में चली आ रही है। इसी कड़ी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा 05 अक्टूबर बुधवार को विजयादशमी के अवसर पर भव्य दशहरा मेला का आयोजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।

विदित हो की शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना की गई। प्रतिदिन रात्रिकालीन जसगीत जगराता कार्यक्रम आयोजन भी किया गया। वहीं गांव के छोटे-छोटे बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु रंगोली एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Read more:‘गोधन न्याय योजना’ हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे 8 करोड़ 13 लाख का भुगतान

नवरात्रि के दसवें दिन ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा रावण का पुतला बनाया गया था। विजयादशमी के दिन संध्याकालीन भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा गांव के हर गलियों में निकाली गई, जो गौतम चौक कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। रावण दहन के पुर्व हनुमान जी ने ‘रामजी की निकली सवारी और मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रग’ में नृत्य कर दर्शकों को मन मोह लिया, यही नहीं हनुमान जी के नृत्य को देख आयोजन समिति के सदस्य भी झूमने लगे और सभी ने जय जय श्रीराम का नारा लगाया। भगवान श्रीराम लक्ष्मण और हनुमान तथा गांव के गणमान्य नागरिकों के विशेष उपस्थिति में रावण के पुतले का दहन आतिशबाज़ी के साथ किया गया और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया।

इसके अलावा आचार्य दीनबंधु महराज, भुवनदास महराज, छोटेलाल पटेल, मुकेश पटेल, रेशम पटेल, टेकलाल पटेल, सरपंच प्रतिनिधि मुरलीधर राठिया, लवकुश पटेल, हिन्दू पटेल, डिगम्बर पटेल, भागवत पटेल एवं नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा दूर्गा पूजन तथा भव्य दशहरा मेला के आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले युवा समिति तथा गांव के ग्रामीणों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं रात्रिकालीन जसगीत जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नवदुर्गा उत्सव युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button