देश

कोहरे के कारण कई घंटों की देरी से चल रहीं ट्रेनें

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियों को चलाने में दिक्कत हो रही है. वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण यहां आने वाली 80 से अधिक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. कई ट्रेनें 8 से 15 घंटे तक लेट हैं. बुधवार सुबह 7.40 बजे चलने वाली कालका शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को सुबह 11.30 बजे चली. इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर आज सुबह यात्री परेशान रहे. वहीं, दोपहर 12.50 बजे चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस गुरुवार तड़के 4 बजे रवाना होगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शाम तक कुछ अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किए जाने की संभावना है.

ये ट्रेनें दिल्ली से देरी से होगी रवाना

नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 15.10 घंटे देरी से चलेगी.
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर क्लोन एक्सप्रेस 10.05 घंटे देरी से चलेगी.
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 7.27 घंटे देरी से चलेगी.
नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस 3.50 घंटे देरी से चलेगी.
कामख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 3.20 घंटे देरी से चलेगी.
पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस 1.25 घंटे देरी से चलेगी.

 

 

 

Related Articles

Back to top button