रायगढ़
कोरोना डिक्लेरेशन पर सीएमएचओ ने जताया खेद, कहा भूलवश आया किरण दूत का नाम….
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिले के सीएमएचओ केसरी ने कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में 5 मरीजों के सामने किरण दूत प्रेस लिखे होने पर खेद जताया और कहा कि भूलवश यह त्रुटि हो गई थी। दरअसल कोरोना पॉजिटिव 5 मरीजों के संदर्भ में सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में किरण दूत का नाम आने से लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिस पर जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने खेद जताया है। और उसे त्रुटि सुधार करते हुए प्रेस से नहीं, जिला पंचायत के पीछे के क्षेत्र में पांच दूसरे मरीज मिलने की बात कही गई है।
दैनिक किरण दूत से कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं हैं।