रायगढ़। (RGH NEWS ) आज दिनांक 10/08/2019 को थाना कोतरारोड़ स्टाफ द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर किरोडीमल नगर के डेली मार्केट में 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे, जुआडियान पर रेड कार्यवाही किया गया । जुआ रेड में जुआरी 1. विमल कुमार भगत पिता हरि राम भगत उम्र 28 वर्ष सा0 इंदिरा निवास थाना कोतरा रोड 2. शिव प्रसाद चौहान पिता रूपसिंह चौहान उम्र 45 वर्ष सा0 किरोडीमल नगर, 3. सुशील जांगडे पिता खीकराम जांगडे उम्र 19 वर्ष सा0 आजाद चौक किरोडीमल नगर 4. सुंदर कुमार टंडन पिता झाडूलाल टंडन उम्र 22 वर्ष सा0 आजाद चौक किरोडीमल नगर जुआ खेलते पकडे गये जिन्हें हिरासत में लिया गया । जुआरियों के फड एवं पास से जुमला रकम 6100/- रूपये तथा 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक की बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही थाना कोतरारोड़ में की गई है ।