( RGH NEWS )– रायगढ़। नाती ने अपनी ही दादी को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरा गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नाती कमल दास महंत ने अपनी दादी हेमवती महंत को सिर पर टांगी से वार कर दिया जिससे मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुँची और हत्या के आरोपी कमल दास महंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हत्या के कारणों की आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।