रायगढ़। (RGH NEWS ) रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के अंतर्गत पनझर गांव में एक नबालिक 17 वर्षीय (सूरज चौहान) लड़के ने खुद के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक व्हाट्सएप स्टेटस डाला था।
कोतरा रोड थाने से मिली सूचना के आधार घटना शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे की है। खरसिया के ग्राम पनझर में एक नाबालिक 17 वर्षीय जिसका नाम सूरज चौहान पिता सहनी राम चौहान कक्षा 12 वीं का छात्र था। बीती रात करीब 8:40 बजे वह घर से निकला और घर से कुछ दूरी पर बिजली खंबे के पास जाकर उसने अपने शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेल दिया और अपने आप को आग के हवाले कर दिया। थोड़ी ही देर में उसके चीखने की आवाज परिजनों को सुनाई दी। आनन-फानन में उसे केजीएच अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस को घटनास्थल के पास से आधा लीटर की स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक की बोतल खाली बोतल मिली है।जिसमें मिट्टी तेल की गंध आ रही है, साथ ही पास में माचिस भी मिला है। छात्र ने इतना घातक कदम क्यों उठाया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,