कैफे में सजी थी रंगीन रातें, संदिग्ध हालत में एक दर्जन युवक-युवतियां गिरफ्तार

Crime News : मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जहां कैफे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर एक दर्जन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरक्षक के घायल होने की सूचना मिली है।
Read more: बजरंग पूनिया को सम्मान से घिन क्यों? ऐसा क्या हुआ कि बजरंग पूनिया ने किया पद्मश्री पुरस्कार को मना.?
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र कहा है। जानकारी के मुताबिक, शहर में कई दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। मुखिबर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एमएस रोड पर स्थित रेस्टोरेंट समेत दो कैफे सेंटरों पर दबिश दी। नगर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में छापामार कार्रवाई की गई।
Read more: मोहब्बत में मिली मौत : प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट..
Crime News : इस दौरान एक दर्जन महिला और पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। वहीं छापेमार कार्रवाई के दौरान एक आरक्षक घायल हो गया। फिलहाल पुलिस युवक युवतियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है।