रायगढ़। (RGH NEWS ) कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, संसदीय कार्य, जल संसाधन, पशुपालन एवं आयाकट विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे 1 अगस्त को रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे रायगढ़ आयेंगे एवं कोसमनारा में हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोसमनारा में वे गौठान का उद्घाटन भी करेंगे। तत्पश्चात सर्किट हाऊस रायगढ़ में जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से मुलाकात करेंगे। कृषि मंत्री श्री चौबे शाम 6 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हरेली तिहार के अवसर पर कोसमनारा में स्थानीय व्यंजन, खेल प्रतियोगिता, गेड़ी, फुगड़ी, रस्साकशी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।