कृषि मंत्री ने 14 वीं किस्त को लेकर की बड़ी घोषणा…
Narendra Singh Tomar: केंद्र सरकार (Central Govrnment) जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi) की 14वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है. यानी किसानों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. सरकार किसानों के खाते में इस किस्त का पैसा डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जून महीने के आखिर में ही किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. 14वीं किस्त से पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसको जानकर करोड़ों किसान खुश हो जाएंगे.
क्या बोले कृषि मंत्री
कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि बागवानी क्षेत्र को आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला माना जा रहा है. यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्यवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है, जिसका सीधा फायदा देश के किसानों को मिलने वाला है.
बागवानी से बढ़ेगी किसानों की आय
आपको बता दें कुछ समय पहले राष्ट्रीय बागवानी मेले का ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन करते हुए तोमर ने कहा था कि बागवानी क्षेत्र, किसानों की आय दोगुनी करने और आवश्यक पोषण सुरक्षा प्रदान करने में, अहम भूमिका निभाती है.
सरकारी बयान में सामने आई ये जानकारी
इसके आगे कृषि मंत्री तोमर ने कहा था कि बागवानी फसलों के उत्पादन और उपलब्धता में तेज वृद्धि से देश की पोषण सुरक्षा के बीच की खाई को पाटने में मदद मिलेगी. एक सरकारी बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि देश का बागवानी उत्पादन वर्ष 1950-51 के 2.5 करोड़ टन से 13 गुना बढ़कर वर्ष 2020-21 के दौरान 33.1 करोड़ टन हो गया है, जो खाद्यान्न उत्पादन से कहीं अधिक है.
2200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया
उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र को आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला माना जा रहा है और यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्य संवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है. मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में, बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए 2,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Read more रेस्टोरेंट में गैस लीक से भीषण विस्फोट, 31 लोगों की दर्दनाक मौत…
किसानों की आय दोगुनी करने के किए जा रहे प्रयास
Narendra Singh Tomarआपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आमदनी को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार ने किसानों के लिए तमाम योजनाएं शुरू की हैं. सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.