किसानों के लिए खुशखबरी : 25 दिसंबर को मिलेगा दो साल का बकाया बोनस
Good news for farmers : रायपुर. किसानों के लिए खुशखबरी है. किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने के लिए कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर को राशि का वितरण किया जाएगा.
Read more: Raigarh News : लैलूंगा रोड़ पर स्थित गुप्ता ढाबा में घरघोड़ा पुलिस ने की शराब रेड कार्रवाई
BJP ने अपने घोषणा पत्र में दो साल का बकाया बोनस देने का वादा किया था. भाजपा सरकार की घोषणा के मुताबिक, किसानों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि 2014-15 और 2015-16 का बोनस दिया जाएगा.
Good news for farmers : 300 रुपए प्रति क्विंटल के आधार से भुगतान करने का आदेश दिया गया है. 2014-15 में 1,912,9766 करोड़ का भुगतान किया जाएगा. 2015-16 के 1,803,4131 राशि का बोनस बांटा जाएगा. टोटल 37163896 करोड़ प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है.