( RGH NEWS )
01/11/19) थाना कोतरारोड में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ द्वारा उच्चभिट्ठी शांति नगर के चन्द्रा किराना दूकान के सामने प्रकाश की रोशनी में जुआ खेल रहे जुआडियान (1) शिवदयाल पिता देवराम चन्द्रा उम्र 26 वर्ष (2) बलराम चौहान पिता लक्ष्मीनारायण चौहान उम्र 23 वर्ष (3) प्रेम लाल चन्द्रा पिता स्व0 राम लाल चन्द्रा उम्र 34 वर्ष सभी उच्चभिट्ठी शांति नगर, (4) तारकेश्वर भारद्वाज पिता बालकिशन भारद्वाज उम्र 46 वर्ष सा0 किरोडीमल नगर गणेश चौक थाना कोतरारोड को पकड़े जिनके फड एवं पास से जुमला *रकम 20,020/- रूपये*, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है ।