रायगढ़। (RGH NEWS ) किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में सत्र 2019-20 में डिप्लोमा इंजी.एवं डिप्लोमा लेटरल एण्ट्री पाठ्यक्रमों के तृतीय चरण की काऊसिलिंग के उपरांत रिक्त बचे सीटों पर प्रवेश संस्था स्तर पर ऑनलाईन काऊसिलिंग द्वारा होगा। काऊसिलिंग के प्रथम चरण में मेरिट सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को 9 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से सीट आबंटन किया जाएगा। इसी प्रकार संस्था स्तर पर काऊसिलिंग कार्य द्वितीय चरण 11 एवं 12 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक कराया जा सकेगा तथा सीट आबंटन 14 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे तक होगा। प्रवेश 14 एवं 15 अगस्त को शाम 5 बजे तक किया जाएगा। ब्रांच आबंटन के समय अभ्यर्थियों को संस्था में उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु www.cgdte.in अथवा श्री संजू सोनी (प्रवेश प्रभारी) मो.नं.9755690010 से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।