टेक्नोलोजी

कही नहीं मिलेगा इससे सस्ता प्लान, सिर्फ 30 रुपये में मिल रहा 6 OTT Apps का फायदा

Exitel OTT Plans:सिर्फ टेलीकॉम कंपनियां ही नहीं बल्कि Broadband Plans के साथ भी ग्राहकों को OTT बेनिफिट्स का फायदा दिया जाता है. कुछ ब्रॉडबैंड कंपनियां अपने प्लान्स के साथ ओटीटी बेनिफिट्स का फायदा देती हैं तो वहीं कुछ कंपनियां अलग से पैक खरीदने का ऑप्शन अपने यूजर्स को देती हैं. बता दें कि Excitel ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही शानदार ऑफर्स उतारा है, इस ऑफर के तहत कंपनी अपना ब्रॉडबैंड यूज करने वाले यूजर्स को केवल 30 रुपये महीने के खर्च में 4 ओटीटी ऐप्स का फायदा दे रही है.

बता दें कि एक्साइटल इन ओटीटी ऐप्स को फ्री नहीं देती है, अगर आपको ओटीटी का फायदा चाहिए तो इसके लिए आपको अलग से एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने होंगे. लेकिन एक बात यहां गौर करने वाली है वह यह है कि Excitel 300Mbps और 400Mbps की स्पीड ऑफर करने वाले प्लान्स के साथ कंपनी की तरफ से ओटीटी का फायदा दिया जाता है. आइए अब आपको उन OTT Apps के बारे में बताते हैं जो आपको 30 रुपये महीने के खर्च में मिल जाएंगे.

Read more:Raigarh News :-तालाब और कुएं में डूबने से दो लोगों की गई जान

Excitel OTT Plans

बता दें कि कंपनी के पास सिर्फ 30 रुपये वाला प्लान ही नहीं, 60 रुपये, 100 रुपये और 200 रुपये महीने वाले प्लान्स भी हैं. ये सभी प्लान्स ओटीटी बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. आइए आपको एक-एक कर इन प्लान्स के बारे में बताते हैं.

Excitel Rs30 OTT Pack: 30 रुपये महीने वाले इस पैक के साथ आप लोगों को ShemarooMe, EpicON के अलावा Hungama Music, Hungama Play, PlayboxTV और ALTBalaji सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

Excitel Rs60 OTT Pack: अगर महीने के 60 रुपये खर्च करेंगे तो आपको SonyLIV, ZEE5 और PlayboxTV सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलेगा.

Excitel Rs100 OTT Pack: अगर आप 100 रुपये महीना खर्च करेंगे तो आपको SonyLIV, ZEE5, Hungama Play, EpicON, Hungama Music, ShemarooMe, PlayboxTV और ALTBalaji का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Excitel Rs200 OTT Pack: अगर आप महीने के 200 रुपये तक खर्च कर सकते हैं तो आपको एक्साइटल की तरफ से Disney+ Hotstar, ZEE5, EpicON, SonyLIV, Hungama Play, ShemarooMe, ALTBalaji, Hungama Music और PlayboxTV का फायदा मिलेगा.

Related Articles

Back to top button