बिजनेस

करोड़पति बनने का आसान फॉर्मूला, इस स्‍कीम में 23 की उम्र से शुरू करें निवेश

Public Provident Fund- PPF:  बुढ़ापे में किसी भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत उसका पैसा होता है. अगर आप ओल्‍ड एज के लिए अच्‍छा खासा अमाउंट तैयार करना चाहते हैं तो आपको अपनी पहली सैलरी के साथ निवेश करने की आदत डालनी होगी. वैसे तो निवेश के तमाम विकल्‍प आज के समय में मौजूद हैं, लेकिन अगर आप ऐसा इनवेस्‍टमेंट चाहते हैं जहां से आपको गारंटीड रिटर्न मिले, तो आप FD की बजाय पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF) का विकल्‍प चुन सकते हैं.

PPF में अभी आपको 7.1% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इसमें आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है. अगर आप 23 साल की उम्र से पीपीएफ स्‍कीम में निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आप 60 की उम्र में इससे 1 करोड़ रुपए का फंड आसानी से जोड़ सकते हैं. यहां जानिए आपको कितने समय के लिए कितना अमाउंट निवेश करना होगा.

ऐसे जोड़ें 1 करोड़ का फंड

अगर आप अपने बुढ़ापे को संवारना चाहते हैं, तो आपको लगातार 37 साल तक 5000 रुपए का निवेश पीपीएफ में करना होगा. वैसे तो पीपीएफ स्‍कीम 15 साल में मैच्‍योर हो जाती है, लेकिन आप अगर इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं, तो पीपीएफ को 5-5 साल के लिए एक्‍सटेंड करवा सकते हैं. अगर आप 23 साल की उम्र में पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं और इसे लगातार 37 साल तक जारी रखते हैं तो 60 की उम्र पर आप आसानी से 1 करोड़ से ज्‍यादा फंड जोड़ सकते हैं.

जानिए कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड
अगर आप 23 साल की उम्र पर 5000 रुपए का निवेश शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र में आपके 37 साल पूरे हो जाएंगे. इन 37 सालों में आप कुल 22,20,000 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन 7.1 फीसदी कंपाउंडिंग ब्‍याज के हिसाब से 83,27,232 रुपए आपको ब्‍याज के तौर पर प्राप्‍त होंगे. इस तरह आपको मूलधन और ब्‍याज समेत कुल 1,05,47,232 रुपए 60 साल की उम्र पर मिलेंगे, जो 1 करोड़ से ज्‍यादा होंगे.

63 साल की उम्र पर होगा और भी फायदा
Public Provident Fund- PPF:  एक करोड़ के फंड के लिए आपको पीपीएफ एक्‍सटेंशन 5 बार करवाना होगा क्‍योंकि पीपीएफ के 15 साल तो 38 साल की उम्र पर पूरे हो जाएंगे. चूंकि पीपीएफ का एक्‍सटेंशन एक बार में 5 साल के लिए होता है, ऐसे में पांचवां एक्‍सटेंशन 63 साल में पूरा होगा. हालांकि आप खाते से बीच में भी पैसा निकालना चाहें तो निकाल सकते हैं. लेकिन अगर आप तीन साल और रुककर यानी 63 साल की उम्र तक इस इनवेस्‍टमेंट को जारी रखते हैं तो 40 सालों में आपका कुल निवेश 24,00,000 रुपए होगा. आपको 1,07,63,864 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 1,31,63,864 रुपए मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button