कम कीमत में लांच हुआ Samsung Galaxy यह स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A23:Samsung Galaxy A23 5G Smartphone को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, बता दें कि चुनिंदा मार्केट में लॉन्च हुए मॉडल से यह फोन पूरी तरह से अलग है. गैलेक्सी ए सीरीज के अंतर्गत उताने गए इस सैमसंग मोबाइल फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस डिवाइस के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इस डिवाइस को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है. आइए आप लोगों को सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी मोबाइल फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.
Samsung Galaxy A23 5G specifications
डिस्प्ले: इस लेटेस्ट सैमसंग फोन में 5.8 इंच की एचडी प्लस (720×1,560 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है जो 16 मिलियन कलर्स के साथ आती है. इसके पिछले वर्जन में 6.6 इंच की इनफिनिटी-वी डिस्प्ले मिलती है जो फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
सॉफ्टवेयर: गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही 4 जीबी रैम मिलती है. कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट हो सकता है. फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाना संभव है.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर एक ही कैमरा सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल सेंसर से पैक्ड है. वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है. याद दिला दें कि इससे पहले लॉन्च हुए मॉडल में चार रियर कैमरे हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर है.
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फिलहाल फास्ट चार्ज सपोर्ट के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया गया है.
Read more:सुर्खियों में आया ये प्लेयर कोच की बेटी को डेट कर रहा है
इस सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत JPY 31,680 (लगभग 18,200 रुपये) है, ये दाम गैलेक्सी ए23 5जी के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस डिवाइस को व्हाइट, रेड और ब्लैक तीन अलग-अलग रंगों में ग्राहकों के लिए उतारा गया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर इस लेटेस्ट हैंडसेट को अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा.