कब होंगे यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव?पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज:दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान शनिवार को होने जा रहा है. चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा. साल 2022 में गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं. हालांकि, इससे पहले खबरें आई थी कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर चुनाव को टालने की मांग की जा रही थी.
भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार दोपहर को राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की है. आयोग की तरफ से जारी आमंत्रण में कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
शुक्रवार को ही बढ़ाई चुनाव खर्च की सीमा
चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार को ही कैंपेनिंग के लिए कैंडिडेट्स के खर्च की सीमा बढ़ाई थी। अब लोकसभा चुनाव के दौरान कैंडिडेट्स अपने पार्लियामेंट्री एरिया में साल 2014 में तय किए गए 70 लाख रुपए के बजाए 95 लाख रुपए और 54 लाख रुपए के बजाए 75 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे।
इसी तरह, विधानसभा चुनाव के दौरान भी 28 लाख रुपए की जगह 40 लाख रुपए और 20 लाख रुपए की बजाए 28 लाख रुपए खर्च कर पाएंगे। आयोग ने यह खर्च सीमा अपनी एक कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बढ़ाई है।
वैक्सीनेटेड लोगों को ही बूथ में एंट्री दी जा सकती है
कोरोना के बीच चुनाव में मतदान केंद्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों की एंट्री बंद की जा सकती है। हालांकि, अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसके लिए गुरुवार को चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच हुई मीटिंग में चर्चा की गई। इस मीटिंग में देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण बने हालात का पूरा एनालिसिस किया गया। साथ ही इस दौरान चुनाव कराने के संभावित असर पर मंथन किया गया। स्वास्थ्य सचिव ने आयोग को देश में कोविड के हालात के बारे में जानकारी दी थी।
इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण का मुद्दा भी चुनाव आयोग के सामने है. चुनावी रैलियां करने की इजाजत होगी या नहीं इसका फैसला भी चुनाव आयोग करेगा.
गौरतलब है कि जिन 5 राज्यों में विधान चुनाव होने हैं उनमें से 4 राज्यों में बीजेपी या बीजेपी गठबंधन की सरकार है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार है.