मनोरंजन

कंगना रनोट की इमरजेंसी का टीजर हुआ रिलीज, यहां देखें Video….

Emergency Teaser: बॉलीवुड की बेबाक कंगना रनौत भले ही अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरी रहती हों, लेकिन उनका, उकी अदाकारी हर बार लोगों का मूंह बंद कर देती है. कंगना अपनी बातों के साथ-साथ अपने काम से भी सभी का करारा जवाब देती हैं. बीते काफी दिनों से कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में थीं. इस फिल्म में इंदिरा गांधी का अहम किरादार खुद कंगना निभा रही हैं.

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का पहला टीज़र प्रोमो रिलीज हो गया है. कंगना पहली बार खुद अकेली किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं. इस फिल्म के जरिए कंगना लीड डायरेक्टर भी बन गई हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने मणिकर्णिका में भी को-डायरेक्टर बनकर डायरेक्शन की कमान संभाली थी. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. टीजर के साथ ये भी बताया गया है कि ये फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Emergency Teaser: अनुपम खेर की आवाज के साथ शुरू हुआ टीजर खत्म इंदिरा बनी कंगना के डायलॉग के साथ खत्म होता है. कंगना के लुक के साथ-साथ उनके बोलने तक का तरीका बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह है. उन्हें देखकर और सुनकर लोगों को फिल्म से काफी उम्मीद हो गई है. टीजर में कंगना का डायलॉग है कि मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया.

 

Read more मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य वित्त सेवा अधिकारी संघ के सम्मान समारोह व स्नेह सम्मेलन में हुए शामिल

 

Related Articles

Back to top button