रायगढ़

*ओडिसा की 200 पाऊच महुआ शराब जप्त, सरिया पुलिस की कार्यवाही*……

RGHNEWS प्रशांत तिवारी थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में दिनांक 12/09/2020 को ओडिसा से बाइक पर अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना पर सरिया स्टाफ द्वारा *ग्राम बडे नावापारा बेरियर के पास* नाकेबंदी कर मोटर सायकल प्लेटिना बजाज नीला कलर क्रमांक OR 17 E- 0289 पर आरोपी *श्याम सुंदर मिर्धा पिता स्व0 रेंगु मिर्धा उम्र 56 वर्ष साकिन केंदुजोरान थाना अम्बाभौना जिला बरगढ उडिसा* को प्लास्टिक बोरी के अंदर 200 नग पाउच टार्च छाप उडिसा का महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 200-200 ML भरा जुमला करीबन *40 लीटर महुआ शराब, कीमती 8000 रूपये* रखा हुआ मिला जिसे जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । कल सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर छापेमारी में पूर्व सरपंच के घर से अवैध रूप से रखा 30 किलो गांजा जप्त किया गया था, इस प्रकार सरिया पुलिस की मादक पदार्थों पर कार्यवाही लगातार जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button