छत्तीसगढ़
ओएचई तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा युवक
CG Korba News : कोरबा. जिले में एक भीषण हादसा हुआ है. जहां खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकालते समय ओएचई तार की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया है. घटना के बाद हड़कप मच गया और देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
Read more: नकली सोना गिरवी रख 5 ब्रांच से 83 लोगों को दिलाया लोन
CG Korba News वहीं घटना की सूचना तत्काल 112 को दी गई. जहां पीड़ित को राहगीरों की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया. मामला दीपका थाना अंतर्गत बेलटेकरी बसाहट विवेकानंद नगर के पास का है. घायल युवक झाबर निवासी शिवराज यादव की हालत गम्भीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.