Animal Teaser: रणबीर कपूर ने अपने बर्थडे के दिन फैंस को शानदार तोहफा दिया है. एक्टर की मचअवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का टीजर रिलीज हो गया. इस 2 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इतने जबरदस्त एक्टिंग करते नजर आए कि एक पल तो ऐसा लगेगा कि सही में उन्होंने अपने अंदर के ‘एनिमल’ को जगा दिया है. टीजर को रिलीज होते ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
धमाकेदार है टीजर
इस टीजर की शुरुआत में रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना के साथ टहलते हुए नजर आए. रणबीर व्हाइट कलर का कुर्ता पहने नजर आए तो वहीं रश्मिका मंदाना व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है. रश्मिका रणबीर से कहती हैं- क्या तुम्हे बच्चे चाहिए. जवाब में एक्टर कहते है- पिता बनना चाहता हूं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं- तुम अपने पिता जैसे तो नहीं होंगे ना? इतना कहते ही
बन गए खूंखार
इससे आगे आप देखेंगे कि रणबीर (Ranbir Kapoor) बाप से चांटे खाते हुए नजर आते हैं और उनके पिता कहते हैं हमारे घर क्रिमिनल पैदा हुआ है. इसके बाद भाई से बेइज्जती होने के बाद वो ऐसी राह पर निकल पड़ते हैं कि हमेशा के लिए बदल जाते हैं. टीजर में दिखाया गया है कि वो अपने अंदर के जानवर को जगाकर एक दम बेरहम हो चुके हैं.
Read more अब घर बनाना हुआ महंगा, लगातार दूसरे महीने बढ़ने वाले हैं सीमेंट के रेट…
बॉबी देओल से होगी टक्कर
Animal Teaser:रणबीर कपूर के अलावा इस टीजर में बॉबी देओल की भी झलक नजर आई.बॉबी इस फिल्म में एक नजर आखिर में दिखाई दिए. शर्टलेस बॉबी गले में हार पहनकर किसी को इशारा करते हुए दिखे. इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.