Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद का फैशन सेंस और अतरंगगी कपड़े हर बार लोगों के होश उड़ा देते हैं और इस बार भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है. उर्फी जब भी घर से निकलती हैं, वो कुछ ऐसा पहने होटी हैं जो लोगों को शॉक कर देता है. उर्फी को कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनके लुक को देख शायद टेलर भी अपना माथा पीट लेंगे! उर्फी का टॉप तो अजीबोगरीब है ही, साथ ही, उनकी जीन्स उससे भी ज्यादा अजीब है. उर्फी की जीन्स में गलत जगह से कैंची चल गई है जिसके बाद, एक्ट्रेस अपनी कटी-फटी जीन्स से ‘दिल’ बना रही हैं. उर्फी का यह लुक समझने के लिए आपको शायद एक्ट्रेस का यह नया वीडियो कई बार देखना पड़ेगा! आइए इस एक्ट्रेस के नए, अतरंगी लुक पर एक नजर डालते हैं…
Urfi Javed का नया आउटफिट देख लोगों ने पीट लिया सिर
उर्फी को कुछ देर पहले, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उर्फी गाड़ी से उतार भी नहीं पाई थीं जब पैपराजी और कैमरेवाले उनके पास आ गए और उनकी फोटोज और वीडियो खींचने लगे. बता दें कि उर्फी ने जो टॉप पहना है, वो एक बार में देखने में तो नॉर्मल लग रहा है लेकिन अगर आप गौर करें तो इस टॉप में एक स्लीव ही नहीं है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का एक हाथ टॉप के अंदर है और इसलिए बंध-सा गया है.
गया है.
जीन्स में ऊंट-पटांग जगह से चलाई कैंची और बना डाला ‘दिल’!
टॉप तो बिना स्लीव के अजीब लग रहा है लेकिन लोगों का ध्यान उर्फी की अजीबोगरीब जीन्स पर अटक गया है. एक्ट्रेस की जीन्स कहां शुरू हो रही है और कहां खत्म, ये कोई नहीं बता सकता है! उर्फी की जीन्स में ऐसी ऊंट-पटांग जगह से कैंची चलई गई है कि बीच में और पीछे की तरफ कपड़ा है ही नहीं! उर्फी को आगे की तरफ से देखें तो ऐसा लग रहा है कि जीन्स में बने छेदों से वो ‘दिल’ की शेप बना रही हैं.