अन्य खबरमनोरंजन

उर्फी के अतरंगी अंदाज, कभी फोन तो कभी गिलास और पत्थर पहनकर निकलीं Urfi Javed

 Urfi Javed:उर्फी जावेद के फैशन सेंस को कौन नहीं जानता. वो अपने अतरंगी ड्रैसिंग सेंस के चलते खबरों में छाई रहती हैं. मोबाइल से लेकर स्टोन तक इन चीजों को ड्रेस बना चुकी हैं उर्फी. देखिए फोटो.

अपने बोल्ड और रिवीलिंग अंदाज के चलते उर्फी खबरों में छाई रहती हैं. इस ड्रेस में उन्होंने ब्रालेट की जगह मोबाइल फोन को ही लटका लिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- फुली चार्ज्ड.

Read more:मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में पुलिस जन संवाद केन्द्र भवन का किया उद्घाटन

उर्फी जावेद कब क्या पहनकर आ जाएं ये किसी को नहीं पता. उर्फी इसमें बिना कपड़ों के ही सामने आ गई. उन्होंने सामने सिर्फ 2 गिलास लगाए हुए थे.

पैपराजी के कैमरे हर रोज इस इंतजार में रहते हैं कि आज उर्फी क्या नया पहनकर आएंगी. उर्फी ने स्टोन्स को ही अपनी ड्रेस बना लिया. उर्फी ने बॉडी पर पत्थर चिपकाकर बिकनी और स्कर्ट बना ली.

 Urfi Javed:उर्फी किसी भी चीज को ड्रेस बना सकती हैं. अब इस फोटो को ही देख लीजिए. उर्फी ने कैसेट की रील से ही क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना ली.

टूटे हुए कांच के टुकड़ों से भी उर्फी ने बना ली है. चेहरे पर कांच का मास्क और बदन पर कांच के टुकड़े लगाकर उर्फी पोज देने पहुंच गईं.

इस फोटो में कैंडी फ्लॉस को बदन पर लपेटकर उर्फी पहुंच गईं मीडिया के सामने. कैंडी फ्लॉस से बने कपड़ों को उर्फी खा भी रही थीं.

जब उर्फी को कुछ समझ नहीं आया तो वायर को लपेटकर ही पोज देने लगीं. नीले रंग के तार को उर्फी ने ड्रेस बना लिया और जमकर पोज दिए.

 

 

Related Articles

Back to top button