RBI द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में 40 आधार अंक की कटौती के बाद प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में आज से कटौती कर दी है. मार्ज तिमाही में इस बैंक का नेट प्रॉफिट 10 फीसदी लुढ़का है.
RGH NEWS कोटक महिंद्रा ने यह कदम RBI द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के बाद लिया है. बैंक ने जानकारी दी कि नई दरें 25 मई 2020, सोमवार से ही लागू हो चुकी हैं.
क्या है नई ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा इस कटौती के बाद अब इस बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 25 आधार अंक कम ब्याज मिलेगा. नया बयाज दर 3.5 फीसदी है. जबकि, 1 लाख रुपये से अधिक के डिपॉजिट पर यह कटौती 50 आधार अंक की हुई है, जिसके बाद यह 4 फीसदी पर आ गया है.
इसके अलावा, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट/स्मॉल अकाउंट होल्डर्स को समान ब्याज मिलेगा. नॉन-रेजिडेंट (NRE/NRO) सीनियर और नॉन-सीनियर ग्राहकों के लिए दर 3.50 फीसदी होगी.
पिछले सप्ताह ही RBI ने रेपो रेट में 40 आधार अंक यानी 0.40 फीसदी की कटौती किया था. आरबीआई के इस फैसले के बाद अब रेपो रेट घटकर 4 फीसदी हो गया है.