इस एक्टर पर लगा घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप…
Cezanne Khan: टीवी के पॉपुलर एक्टर ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम सीजेन खान (Cezanne Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सीजेन खान के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज की है. आयाशा पिरानी नाम की इस महिला ने कहा कि वह सीजेन खान की पत्नी है और उन्होंने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. आयशा पिरानी का कहना है कि साल 2015 में सीजेन खान के साथ उनकी शादी हुई थी.
आयशा पिरानी ने लगाए ये आरोप
आयशा पिरानी अमेरिका की रहने वाली है. उन्होंने ने हाल ही में मीडिया से बात की है. आयशा ने कहा है कि सीजेन खान ने उनसे शादी की थी. उनके कहने पर मैंने शादी छिपाई. फिरइतना ही नहीं आयशा ने कहा कि सीजेन खान ने उनसे धोखे से तलाक के पेपर्स साइन करवाए. आयशा पिरानी का कहना है कि वह मुस्लिम हैं और इस्लाम के नियमों के मुताबिक उनका और सीजेन खान का रिश्ता अभी खत्म नहीं हुआ है.
आयशा पिरानी ने क्या कहा?
आयशा पिरानी ने सीजेन खान पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि सीजन खान उन्हें कमरे में बंद करते थे और काफी मारपीट करते थे. आयशा पिरानी ने आगे कहा कि सीजेन खान ने यूएस ग्रीन कार्ड पाने के लिए उनका यूज किया है.
Cezanne Khanखान ने उनके पैसे भी इस्तेमाल किए. वह कमाती थीं और सीजेन खान घर पर बैठकर खर्चे करते थे. आयशा ने कहा कि इस बात के सबूत उनके पास हैं. अब आयशा पिरानी ने सीजेन खान से मुआवजे के 8 लाख रुपये की मांग की है.
Read more बड़ा हादसा; दो ट्रकों और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर से तीनों गाड़ियां जलकर खाक…