इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Flight Emergency Landing: इंडिगो की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट की इंजन में खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट ने बुधवार (21 जून) को दिल्ली (Delhi) से उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही फ्लाइट वापस लौट आई.
इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि विमान (दिल्ली से देहरादून) तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटा है. पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार एटीसी को सूचित किया और प्रायोरिटी लैंडिंग का अनुरोध किया था. विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमानों में खराबी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी महीने इंडिगो की एक और फ्लाइट की उड़ान भरने के कुछ देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
IndiGo's Delhi-Dehradun flight returns due to an engine glitch, lands safely
Details awaited. pic.twitter.com/ffIrmCG0ej
— ANI (@ANI) June 21, 2023
विमानों में खराबी के मामले बढ़े
ये घटना बीती 10 जून की है जब दिल्ली से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के विमान के इंजन में खराबी आ गई थी और फिर इसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहा है. इस घटना को लेकर इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट 6E 2789 एक तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली लौट आई. विमान सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया. यात्रियों को चेन्नई ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया था. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइंस ने खेद जताया था.
Read more: दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
गुवाहाटी में भी हुई थी इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Flight Emergency Landing इसके अलावा 4 जून को भी डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट की गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री, रामेश्वर तेली और बीजेपी के दो विधायक भी सवार थे. इस घटना से कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी.