रायगढ़

आबकारी राजस्व में रायगढ़ का सातवां स्थान

 

रायगढ़। (RGH NEWS ) छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व अर्जित करने वाले में आबकारी विभाग महत्वपूर्ण स्थान रखता है। रायगढ़ जिले ने आबकारी राजस्व अर्जित करने में राज्य में सातवॅा स्थान और आबकारी अपराध नियंत्रण में पूरे राज्य में रायगढ़ का आठवॉ स्थान प्राप्त किया है।
रायगढ़ जिले में आबकारी विभाग के प्रमुख श्री दिनकर वासनिक सहायक आयुक्त के साथ श्री इन्द्रबली मार्कण्डेय और रमेंष कुमार अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी पदस्थ है। आबकारी उप निरीक्षक के 12 स्वीकृत पद है किन्तु मात्र 6 ही पदस्थ है। विभाग में 4 हेड कर्ॉस्टेबल और 20 कॉंस्टेबल के स्वीकृत पदो में 3 हेड कॉनस्टेबल और 2 कॉंस्टेबल के पद खाली है। कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी में सहायक ग्रेड-1 का और लेखापाल के स्वीकृत एक-एक पद भी रिक्त है। जिले को 9 आबकारी वृत्तो में विभाजित किया गया है, जिसमे रायगढ़ निगम का क्षेत्र वृत्त रायगढ़ (षहर), ग्रामीण क्षेत्र वृत्त रायगढ़ (उत्तर) और पुसौर ब्लॉक वृत्त रायगढ़ (दक्षिण) अंतर्गत है। खरसिया, धरमजयगढ़ के अलावा घरघोड़ा वृत्त में लैलूंगा और तमनार ब्लॅाक शामिल है। इसी प्रकार सारंगढ़, बरमकेला और सरिया में वृत्त कार्यालय है।
अप्रैल 2017 से लागू विभाग की नई नीति के तहत अवैध शराब के 1360 प्रकरण कायम कियें है। इसमें 3356 लीटर अवैध आसवित शराब और लगभग 58 हजार किलो शराब बनाने का लाहन जप्त किया है। 14431 बीयर, 1359 देषी शराब और 197 विदेषी शराब की बोतले भी अवैध बिक्री और परिवहन करते पकड़ी गई है। महुआ शराब की 18645 बोतले और सवा तीन लाख महुआ षराब बना सकने के लिए तैयार लाहन और भट्ठियॉ आबकारी विभाग द्वारा बरामद की गई है। इसमे रायगढ़ जिला पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में आठवे स्थान पर रहा है। श्री वासनिक ने श्री मार्कण्डेय और श्री अग्रवाल को कुषल मार्गदर्षन के लिए सराहा है।
[carousel_slide id=’608′]
वित्तीय वर्ष 2017-18 से राज्य की देषी और विदेशी मदिरा दुकानो का संचालन शासन की पूर्ण स्वामित्व की कंपनी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेषन लिमिटेड, रायपुर के माध्यम से किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में इस नीति के तहत प्रारंभ में 28 देषी और 25 विदेषी मदिरा दुकाने थी, 6 दुकाने बन्द होने से 24 देषी और 23 विदेषी मदिरा दुकाने इस वर्ष संचालित है। इन दुकानों में 41 मुख्य विक्रयकर्ता, 110 विक्रयकर्ता और 48 बहुद्देषीय कार्यकर्ता प्राईमवन वर्कफोर्स प्रा.लिमिटेड प्लेसमेंट एजेन्सी से लिये गये है। दुकानो में 90 सुरक्षागार्ड ईगल हंटर सेक्युरिटी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये है।
छत्तीसगढ़ शासन के नशामुक्ति अभियान के संबंध में एडीईओ श्री रमेष अग्रवाल ने बताया कि जिले के 40 चयनित ग्रामो में टीम बनाकर अभियान संचालित किया जा रहा है। विगत वर्ष इनमें प्रत्येक गॅाव को 22556 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया था। इसमें रायगढ़ से सकरबोगा, बरलिया, तिलगा, भगोरा, रेगड़ा,कोसमपाली, गोपालपुर, उच्चभिट्ठी, लाखा, देलारी कछार और कलमी गॅाव शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button