आपने भी अगर इस कंपनी में लगाया है पैसा तो हो जाए सावधान…लोग हुए ठगी के शिकार
धमतरी। जिले में ठगी के नए-नए मामले आए दिन सामने आ रहे है। द वाइन ग्रुप नाम से कंपनी बनाकर करीब 1 करोड़ रूपये की ठगी करने का आरोप धमतरी के लोगों ने लगाया है। अब पैसा वापस कराने के नाम से पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की है।
पीड़ितो ने बताया की द वाइन ग्रुप को गोवा का कंपनी बताया गया था, जिसका काम आनलाईन शराब बिक्री करना है, वही इस कंपनी ने कम समय में पैसा डबल का झांसा देकर कंपनी में पैसा निवेश करवाया। बताया कि इस कंपनी में धमतरी और कुरूद ब्लाक के करीब 5 सौ लोगों ने एक करोड रूपये का निवेश किया है और अब यह कंपनी मोबाइल में बंद दिखा रहा है। पीडितो का कहना है कि लालच में आकर उन्होने अपनी गाढ़ी कमाई को इस कंपनी में लगाया था। ऐसे में पीड़ित पैसा वापसी कराने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगा रहे है। बहरहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है।