मनोरंजन

‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने कम किए टिकट प्राइस, वीकेंड पर 150 रुपये में देखें फिल्म…

Adipurush ‘आदिपुरुष’ फिल्म इस समय काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होते ही फैंस की सारी एक्साइटमेंट खत्म हो गई। इस फिल्म का काफी विरोध किया जा रहा है। इस फिल्म के वीएफएक्स के साथ-साथ कास्ट और डायलॉग्स को भी पसंद नहीं किया जा रहा है। इस फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं, जिसके बाद इस फिल्म के डायलॉग्स बदले गए। वही अब फिल्म के मेकर्स ने नया प्लान बनाया है और बहुत ही कम कीमत में टिकट दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि कहां और कैसे ‘आदिपुरुष’ की टिकट कम रेट में मिलेंगी।

 

लोगों ने कर दिया ट्रोल
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स दर्शकों के लिए खास ऑफर लेकर आ रहे हैं। बता दें टी-सीरीज की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमे लिखा है, सबसे सस्ती कीमत पर बड़ी स्क्रीन पर 3डी में महाकाव्य कहानी का अनुभव करें! टिकट 150/-* से शुरू। इस पोस्ट पर भी फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं और इसे ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कहा 150 क्या 15 में भी नहीं देखा। वहीं एक ने कहा फिर भी नहीं देखेंगे हम फिल्म। फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन। अब देखना होगा कि मेकर्स की रणनीति काम आती है या नहीं।
इतनी हुई कमाई
Adipurush‘आदिपुरुष’ मूवी 16 जून को रिलीज हुई है। इसमें प्रभास ने प्रभु श्री राम, कृति सेनन ने जानकी, सैफ अली खान ने लंकेश, सनी सिंह ने लक्ष्मण और देवदत्त नागे ने बजरंगबली का रोल किया है। ये फिल्म पांच भाषा यानि हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में 90 करोड़ के लगभाग कमाई की थी। वहीं फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ रुपए हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button